जामताड़ा।
जामताड़ा के कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में इनकम टैक्स विभाग का सर्वे किया जा रहा है. धनबाद और देवघर की टीम सर्वे कर रही है. जिसमें 35 लोग शामिल है.
जिन प्रतिष्ठानों में इनकम टैक्स का सर्वे चल रहा है उसमें मोहिनी वस्त्रालय, श्याम एंटरप्राइज, मोहिनी सेल्स, मोहिनी वस्त्रालय, मोहिनी स्पोर्ट्स, शुभम एंटरप्राइज, राजेश हार्डवेयर आदि शामिल है. इस सर्वे का काम दोपहर 1 बजे के बाद से प्रारंभ हुआ है.
धनबाद के ज्वाइंट कमिश्नर श्रवंति भट्टाचार्य के नेतृत्व में विभिन्न प्रतिष्ठानों में आयकर का लेखा-जोखा जांच की जा रही है. इनकम टैक्स का सर्वे का काम शुरू होते ही जामताड़ा के व्यवसायियों में हड़कंप देखा गया और कई दुकानें खबर मिलते ही शटर गिरा कर भाग गए.