Reported by: मनीष दुबे
देवघर।
देवघर में पूजा करने आये एक श्रद्धालु की मौत हो गई ।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनोज कुमार लाभ नाम का व्यक्ति सुल्तानगंज से 35 लोगों के जत्थे के साथ देवघर पहुंचा था और पूर्णिमा में बाबा भोले के दर्शन पूजन के बाद एक होटल में चाय पी और फिर अपने होटल के कमरे में जा रहा था। तभी अचेत हो गया।
उसके बाद उसे देवघर सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। यह सभी श्रद्धालु बिहार के मधुबनी से आए हुए थे ।
डॉक्टर के मुताबिक के इनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तभी पता चलेगा कि किस कारण इनकी मौत हुई। फिलहाल साथ में आए श्रद्धालुओं और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।