दिसंबर 12 , 2019 Lang. अ
16 दिसंबर को देवघर और मधुपुर विधानसभा में मतदान होना है. जिसको लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है.
सोमवार को देवघर विधानसभा से गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश पासवान ने नामांकन किया. इसके अलावा सुरेश पासवान ने अपने प्रस्तावों के साथ नामांकन करने के बाद देवघर के आर मित्रा स्कूल के ग्राउंड में एक जनसभा भी की.
मधुपुर विधानसभा से सोमवार को आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर कोई तामझाम नजर नहीं आया।
मधुपुर विधानसभा से ही झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी सहीम खान ने मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष नॉमिनेशन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थक मौजूद रहे.
सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे करते नज़र आये.